व्यापार

मार्केटिंग पर 1000 करोड़ रुपए का निवेश करेगी फ्रीचार्ज

दस्तक टाइम्स/एजेंसी
freechargeनई दिल्ली : स्नैपडील की अगुवाई वाली लेन-देन से जुड़ी कंपनी फ्रीचार्ज ने अगले 10 से 12 महीनों में 1,000 करोड़ रुपए के निवेश की योजना बनायी है। कंपनी का मकसद अपनी वॉलेट सेवा को भुगतान के लिये एक पसंदीदा जरिया बनाना है। पिछले महीने मोबाइल वॉलेट शुरू करने वाली फ्रीचार्ज ने निजी क्षेत्र के यस बैंक के साथ गठजोड़ किया है। कंपनी से जुड़े ग्राहकों की संख्या अभी 20 लाख है। फ्रीचार्ज के मुख्य परिचालन अधिकारी तथा स्नैपडील के मुख्य रणनीति अधिकारी गोविंद राजन ने कहा, फ्रीचार्ज के मोबाइल वॉलेट को लोगों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है और इस सेवा का उपयोग करने वालों की संख्या 20 लाख के पार पहुंच गयी है, इसे लोकप्रिय बनाने के लिये हम अगले 10 से 12 महीनों में विपणन और प्रचार-प्रसार पर 1,000 करोड़ रुपए निवेश निवेश करेंगे। उन्होंने कहा कि निवेश का बड़ा हिस्सा त्योहारों के दौरान खर्च किया जाएगा। कैब और अन्य एप आधारित सेवाओं के लिये भुगतान हेतु मोबाइल वॉलेट एक लोकप्रिय जरिया बनता जा रहा है। स्नैपडील ने इस साल अप्रैल में फ्रीचार्ज का अधिग्रहण किया था। इसके पंजीकत ग्राहकों की संख्या 2.7 करोड़ है।

Related Articles

Back to top button