इससे पहले पेरिस फैशन वीक से एक और ब्राइडल ड्रेस काफी चर्चा में रही थी। ब्रांड Chanel ने मॉडर्न ब्राइड्स के लिए 2019 कोट्योर कलेक्शन में ब्राइडल मोनोकनी पेश की थी, जिसे मॉडल विटोरिया केरेटी पहने रैंप वॉक करते हुए नजर आई थीं। इस पूरी मोनोकनी में हैवी एम्बेलिशमेंट थी और वेस्ट डिफाइनिंग कटआउट था। इसके अलावा इस आउटफिट में ब्राइडल स्विम कैप और चमकदार लंबा वेल था।
अब ये तो नहीं पता कि मॉडर्न ब्राइड्स को यह नए डिजाइन भाएंगे या नहीं लेकिन बीच साइड और पूल साइड प्री वेडिंग पार्टी के लिए ब्राइडल मोनोकनी परफेक्ट साबित हो सकती है।