नई दिल्ली : आधार नम्बर लिंक नहीं होने के बाद भी गैस उपभोक्ताओं को मार्च तक वर्तमान दरों पर ही सिलेंडर मिलेगा। जिन उपभोक्ताओं ने आधार लिंक करा लिया है उनकी सब्सिडी सीधे बैंक खाते में पहुंचेगी। आधार लिंक से जुड़ी बाध्यता को 31 मार्च तक बढ़ा दी गई है। जब तक गैस कंपनी की तरफ से आपके कनेक्शन नंबर को आधार या बैंक खाते से लिंक कर देने का एसएमएस नहीं आता है, तब तक आप सब्सिडी पर मिलने वाला सिलेंडर ले सकते हैं। यानि आपको सिलेंडर का बाजार मूल्य नहीं, बल्कि सब्सिडी दाम चुकाने हैं। पेट्रोलियम मंत्रलय के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, किसी उपभोक्ता का कनेक्शन नंबर जैसे ही बैंक खाते या आधार के साथ लिंक किया जाता है, उपभोक्ता के गैस बुक कराने के लिए पंजीकृत कराए गए मोबाइल नंबर पर फौरन एक मैसेज जाता है। इसका मतलब यह है कि इसके बाद बुक या डिलिवर किए गए सिलेंडर की सब्सिडी बैंक खाते में जाएगी।
उपभोक्ताओं के पास गैस कंपनी की तरफ से आधार या बैक खाता लिंक करने का एसएमएस नहीं मिलता है, तो वह पहले की तरह सब्सिडी दाम पर गैस सिलेंडर खरीद सकता है। दरअसल, गैस उपभोक्ताओं ने बड़ी तादाद में बैंक खाते और आधार से अपना कनेक्शन लिंक करने के फार्म जमा किए हैं। लेकिन बैंक और गैस एजेसिंया अभी इसका प्रक्रिया को पूरा नहीं कर पाई है। मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि इन सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए बैंक में सब्सिडी जमा करने की योजना में 31 मार्च तक की छूट रखी गई है। ताकि उपभोक्ताओं को किसी तरह की परेशानी नहीं हो। जिन उपभोक्ताओं ने अभी तक अपना आधार कार्ड या बैक खाते की जानकारी गैस एजेंसी को मुहैया नहीं कराई है, वह इस अवधि के दौरान जमा कर सकते हैं।