टॉप न्यूज़फीचर्डस्पोर्ट्स

मार्लोन सैमुअल्स जीत के नशे में इस कदर चूर हुए तोड़ी सारी मर्यादाएं

Marlon-Samuels-1459745955 (2)एजेन्सी/कोलकाता।कहते हैं कि जीत का नशा सिर चढ़कर बोलता है। यहीं नहीं इस खुमारी में इंसान सही और गलत का फर्क तक भूल जाता है। कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला टी-20 वर्ल्ड कप में वेस्टइंटीज की फतेह के बाद। टीम के खिलाड़ी मार्लोन सैमुअल्स इस कदर जीत के नशे में चूर हुए कि वह मीडिया से ही बदसलूकी कर बैठे। 

सैमुअल्स ने क्या की बदतमीजी?

सैमुअल्स पर आरोप है कि मैच जीतने के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रैंस के दौरान वह मेज पर पैर के उपर पैर रखकर बैठे रहे। उनके इस तरह के व्यवहार की मीडिया ने कड़ी आलोचना की है। माना जा रहा है कि इस बदतमीजी के लिए आईसीसी उनके खिलाफ कार्रवाई कर सकता है। बता दें कि T-20 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में वेस्टइंडीज की जीत में सैमुअल्स ने अहम भूमिका निभाई। सैमुअल्‍स ने इस मैच में 66 गेंद पर नाबाद 85 रन की पारी खेली।

गलत व्यवहार के लिए लगा फाइन

आईसीसी ने मैदान में गलत व्यवहार करने के लिए भी मार्लोन सैमुअल्स पर जुर्माना लगाया है। जुर्माने के रूप में सैमुअल्स को मैच फीस का तीस पर्सेंट फाइन देना होगा। आईसीसी ने सैमुअल्स को मैच के दौरान गलत भाषा के इस्तेमाल और दूसरे खिलाड़ी को अपमानित करने का दोषी पाया है।

किस वजह से लगा फाइन?

दरअसल पूरा मामला मैच के आखिरी ओवर का है जब कार्लोस ब्रेथवेट ने इंग्लैंड के गेंदबाज बेन स्टोक्स की गेंदों पर लगातार छक्के जड़े। जिसके बाद सैमुअल्स ने आक्रामकता में गलत भाषा का प्रयोग किया। इसके लिए आईसीसी ने उन पर जुर्माना लगाया है।

Related Articles

Back to top button