अन्तर्राष्ट्रीयटॉप न्यूज़
मालदीव पहुंचते ही पीएम मोदी ने राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह संग की बैठक, दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narednra Modi) अपने पहले दौरे पर मालदीव (Maldives) पहुंच गए हैं। पीएम मोदी का माले हवाईअड्डे पर विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद ने स्वागत किया। दूसरे कार्यकाल के दौरान पड़ोसी देश की इस यात्रा का मकसद हिंद महासागर द्वीपसमूह के साथ संबंधों को और मजबूत करना है।
मालदीव ने भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपना सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘निशान इज्जुद्दीन’ देने की घोषणा की है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को माले में रिपब्लिक स्क्वायर में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया इस दौरान मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह भी उपस्थित रहे।
माले पहुंचते ही पीएम मोदी और मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह के बीच मीटिंग चल रही है।