माले में युवराज ने दोस्ताना मैच में हिस्सा लिया, रिवर्स स्विप से छक्का लगाया
खेल डेस्क : भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे युवराज सिंह एयर इंडिया के लिए दोस्ताना मैच खेलने माले गए थे। उन्होंने वहां के एकुवेनी स्पोर्ट्स ग्राउंड पर मालदीव क्रिकेट टीम के खिलाफ एक ऐसा छक्का लगाया जिसे प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर खूब शेयर किए। दरअसल, मालदीव खेल मंत्रालय और भारतीय दूतावास के द्वारा भारत-मालदीव फ्रेंडशिप सीरीज का आयोजन किया गया। इस मैच में युवराज ने रिवर्स स्विप से छक्का लगाया। मालदीव की टीम में वहां के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह और उप-राष्ट्रपति फैसल नसीम भी थे। युवराज ने कहा, मैं बहुत खुश हूं कि क्रिकेट को दोनों देशों की दोस्ती को मजबूत करने के लिए चुना गया। युवराज को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम मुंबई इंडियंस ने इस सीजन के लिए 1 करोड़ रुपए में खरीदा है। वे नीलामी के दौरान पर पहले दौर में नहीं बिके थे, लेकिन दूसरे राउंड में मुंबई ने उन्हें खरीद लिया था। वे पिछली बार किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेले थे। उनका प्रदर्शन खास नहीं रहा था और वे 8 मैच में 65 रन ही बना सके थे।