माल्टा मोटरशो के दौरान बहकी कार, 17 घायल
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2015/10/car-race-300x183.jpg)
वालेट्टा (माल्टा), 5 अक्टूबर. माल्टा में एक मोटरशो के दौरान नियंत्रण से बाहर हुई पोर्श 918 स्पाइडर कार के चपेट में आकर 17 दर्शक घायल हो गए. घायलों में तीन की हालत गंभीर है. रविवार को माल्टा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे हाल फारूग इलाके में हुए मोटरशो के दौरान स्थानीय समयानुसार अपराह्न दो बजे यह हादसा हुआ. इसी स्थान पर हर वर्ष मोटरस्पोर्ट्स पैकपाक्ली गाल इस्ट्रीना आयोजित होता है.
मोटरशो को दौरान वहां पहले से मौजूद एंबुलेंस में घायलों का उपचार किया गया, जबकि घायलों को उपचार के लिए अन्य स्थानों पर ले जाने के लिए दो हेलीकॉप्टर लगाए गए हैं. समाचार पत्र ‘टाइम्स ऑफ माल्टा’ ने एक प्रत्यक्षदर्शी के हवाले से कहा, “कार की गति धीमी हो रही थी, तभी कार का पिछला बायां पहिया घास पर चला गया. इसके बाद कार नाच गई और चालक के नियंत्रण से बाहर हो गई और बैरियर के उस पार खड़े दर्शकों की ओर चली गई.” दुर्घटना के कुछ ही देर बाद माल्टा के राष्ट्रपति मैरी लुइस कोलीरो प्रेका घटनास्थल पर पहुंच गए. पुलिस ने लोगों से हाल फारुग की ओर न जाने का अनुरोध किया है और मोटरशो देखने पहुंचे दर्शकों को घटनास्थल से हटा दिया गया है. माल्टा में हर वर्ष होने वाले इस लोकप्रिय मोटरशो में हुआ यह पहला हादसा है.