मासूम की हत्या पर गुस्साए परिजनों ने लगाया हाइवे पर जाम
दस्तक टाइम्स/एजेंसी-
कानपुर के घाटमपुर इलाके के तरगाव में हुई मासूम सारिक (10) की ह्त्या से पूरे गांव में आक्रोश फ़ैल गया है। आक्रोशित ग्रामीणों ने जब आरोपी को पीटना शुरू किया तो उसको बचाने में पुलिस और ग्रामीणो में मारपीट तक की नौबत आ गई। पुलिस काफी जद्दोजहद के बाद आरोपी को ग्रामीणो के चंगुल से बचाकर ले तो गई लेकिन उसी दौरान जाबिर को गंभीर चोटें आ गई । कुछ देर बाद जब उसकी हालत ज्यादा खराब होने लगी तो उसके परिजन उसको अस्पताल ले गए जहा से उसे कानपुर के लिए रेफर कर दिया लेकिन कानपुर रस्ते में उसकी मौत हो गई।परिजन जाबिर के शव को लेकर गांव पहुंचे तो आक्रोशित ग्रामीणो ने कानपुर हमीरपुर हाइवे शव रख कर जाम लगा दिया । जिससे कई किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जाम खुलवाना चाहा तो ग्रामीणो ने पथराव कर दिया । जानकारी के अनुसार घाटमपुर इलाके के तरगांव के रहने वाले अली बक्श का बेटा सारिक (10) कल शाम से लापता था। आज उसका शव खेतो में पड़ा मिला जिसकी गला रेतकर ह्त्या कर दी गई थी। सारिक के परिजनों ने पड़ोस में रहने वाले कुलदीप पर ह्त्या करने का शक ज़ाहिर किया था । जिसके चलते ग्रामीणों ने कुलदीप को उसके घर से निकालकर पीटना शुरू कर दियापुलिस ने जब ग्रामीणो को रोकने का प्रयाश किया तो ग्रामीण आक्रोशित हो गए और पुलिस से भिड़ गए । इस दौरान ग्रामीणों और पुलिस के बीच मार पीट भी हुई। पुलिस की इस पिटाई में जाबिर (35) को ज़बरदस्त चोटें आई जिससे उसकी मौत हो गई । जाबिर की मौत से गुस्साए सैकड़ो ग्रामीणों ने कानपुर हमीरपुर हाइवे पर जाम लगा दिया । वंही इस पूरे मामले में पुलिस के आला अधिकारी जांच करने के बाद कार्यवाही करने का आश्वाशन देते नज़र आ रहे है ।