उत्तर प्रदेश

मासूम को छोटा हाथी चालक ने कुचला

-बच्ची की मौत के बाद ड्राइवर को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

मेरठ। टीपीनगर थाना क्षेत्र में छोटा हाथी बैक कर रहे चालक ने शादी में आई मासूम को कुचल दिया। बच्ची की मौत से गुस्साए परिजनों और क्षेत्रवासियों ने चालक को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। दोपहर बाद दोनों पक्षों के बीच समझौते हो गया। भोला रोड गली नम्बर दो निवासी रकम सिंह की बेटी की शुक्रवार को शादी है। शादी में शामिल होने के लिए उसकी पत्नी ओमकारी की भांजी किला परीक्षितगढ़ के नारंगपुर की निवासी अलका भी अपने दोनों बच्चों को साथ लेकर आई थी। अलका का पति गांव में छोटा सा क्लीनिक चलाता है। गुरूवार को रकम सिंह के घर पर हलवाई का सामान आया था। सामान उतारकार छोटा हाथी का चालक गाड़ी बैक कर रहा था।

इसी बीच सड़क पर खेल रही अलका की दो वर्षीय पुत्री परी छोटा हाथी के पिछले पहिए की चपेट में आ गई। बताया जाता है कि इसके बावजूद चालक ने गति बढ़ा दी, जिसके चलते अगले पहिए भी मासूम परी को रौंदते हुए निकल गए। हादसे में परी की मौके पर ही मौत हो गई। जिसके बाद परिवार के लोगों में कोहराम मच गया। हादसे के बाद भाग रहे चालक बिजेन्द्र पुत्र गौरी निवासी बागड़ी मोहल्ला ब्रहमपुरी को दबोच कर गुस्साई पब्लिक ने सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। बाद में पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं हादसे के बाद अलका और उसके पुत्र का रो-रोकर बुरा हाल है।

 

Related Articles

Back to top button