ज्ञान भंडार

मासेराती की पहली एसयूवी ‘लेवांटी’ हुई भारत में लांच

लग्जरी कार निर्माता कंपनी मासेराती ने भारतीय बाजार में अपनी पहली एसयूवी कार ‘लेवांटी’ को लॉन्च कर दिया है. भारत में इस कार के तीन वेरिएंट स्टैंडर्ड, ग्रांस्पोर्ट और ग्रांलूस्सो पेश किये गए है. कंपनी ने अपनी इस एसयूवी कार को 1.45 करोड़ रूपए की शुरूआती कीमत पर पेश किया है. जो कि 1.54 करोड़ रूपए की अधिकतम कीमत के साथ आती है. इंडियन मार्केट में इस कार का सीधा मुकाबला जगुआर एफ-पेस, पोर्श क्यान और बीएमडब्ल्यू एक्स6 से होगा. मसेराती लेवांटी में 3.0 लीटर का वी6 डीज़ल इंजन पेश किया गया है.मासेराती की पहली एसयूवी 'लेवांटी' हुई भारत में लांच

ये इंजन 275 पीएस की पावर जनरेट करता है. इसे 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस किया गया है. इस कर की टॉप स्पीड 230 किमी प्रति घंटा बतायी जा रही है. वहीं कंपनी का दावा है कि लेवांटी 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में महज 6.9 सेकंड का समय लगाती है. सुरक्षा के लिहाज से इस कार में इलेक्ट्रॉनिक पावर स्टीयरिंग व्हील, हाइवे असिस्ट (एचए), लैन कीपिंग असिस्ट (एलकेए), एक्टिव ब्लाइंड स्पॉट असिस्ट (एबीएसए) और ट्रैफिक साइन रिकॉगनिशन (टीएसआर) जैसे फीचर दिए गए है.

इसके अलावा इस कार में आपको अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, स्टार्ट-स्टॉप फंक्शन, फॉरवर्ड कोलिशन वार्निंग, ऑटोमैटिक ब्रेक असिस्ट सिस्टम, लैन डिपार्चर वार्निंग, ब्लाइंड स्पॉट अर्ल्ट, सराउंड-व्यू कैमरा और पावर लिफ्ट टेलगेट जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गयी है.

Related Articles

Back to top button