![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/07/l_Aanchal-Khurana-1468034452.jpg)
टीवी अभिनेत्री आंचल खुराना को हाल ही में दिल का दौरा पड़ने के बाद दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया। रियलिटी शो एमटीवी रोडीज की सीजन-8 की विनर रह चुकी आंचल की उम्र तीस साल भी नहीं है। वे हाल ही में जीटीवी के शो ‘मेरी सासू मां‘ में भी नजर आई हैं।
आंचल ने एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में कहा कि यह पांच दिन पहले हुआ जब मेरे दिल की धड़कनें धीमी पड़ गई और मुझे अचानक कमजोरी महसूस होने लगी। इसके बाद मैंने डाॅक्टर की सलाह ली तो उन्होंने अस्पताल में भर्ती होने के लिए कहा। कुछ ही देर में मेरी नब्ज 180-190 पहुंच चुकी थी। फिर मुझे उल्टिंया होने लगी और मेरी आंखें पलट गई। ये देखकर मेरे घरवाले रोने लगे और डाॅक्टर भी हैरान रह गए। एक बार तो सभी को लगा कि मैं मर गई हूं।
आंचल का कहना है कि मैं उस दिन को कभी नहीं भूलूंगी। उस दिन मेरा सामना मौत से हुआ था। हालांकि अब मैं ठीक हो रही हूं। उन्हाेंने इसके लिए ईश्वर का धन्यवाद दिया और कहा कि शुक्र है कि अब मैं धीरे-धीरे स्वस्थ हो रही हूं।