मिटटू चांडिल्य एयरएशिया इंडिया के प्रबंध निदेशक बने
नयी दिल्ली । बजट एयरलाइंस एयरएशिया ने मिटटू चांडिल्य को अपना प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है। उन्हें उनकी मौजूदा मुख्य कार्यकारी अधिकारी की भूमिका के साथ यह नई जिम्मेदारी भी दी गई है। चांडिल्य एयरलाइंस की स्थापना के बाद से ही इसके सीईओ हैं। अब उन्हें एयरलाइंस के बोर्ड में शामिल किया जाएगा।
एयरएशिया ने आज जारी बयान में कहा कि उसके निदेशक मंडल ने चांडिल्य को प्रबंध निदेशक व कंपनी का पहला पूर्णकालिक स्वतंत्र कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया है। यह बजट एयरलाइंस द्वारा प्रबंधन में पुनर्गठन की प्रक्रिया के तहत किया गया है।
एयरएशिया इंडिया के चेयरमैन एस रामदुरई ने कहा कि परिचालन के मामले में वह एयरलाइंस को आगे लेकर गए हैं और उन्होंने प्रत्येक चुनौती को अवसर में बदला है। इस तीन कंपनियों के संयुक्त उद्यम में एयरएशिया बेरहार्ड की 49 प्रतिशत हिस्सेदारी है। टाटा संस के पास इसकी 30 प्रतिशत हिस्सेदारी है। शेष हिस्सा अरण भाटिया की टेलेस्ट्रा ट्रेडप्लेस के पास है।