मिट्टी का तेल छिडककर तीन बच्चों को मां ने सुलाया मौत की नींद, खुद भी लगाई आग
मुजफ्फरनगर। मां के नाम से उसकी ममता का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता लेकिन एक कलयुगी मां ने गृहकलह के चलते अपने ही तीन मासूमों को जिंदा जला दिया जिससे तीनों मासूमों की मौत हो गयी वहीं बच्चों को जिंदा जलाने के बाद महिला ने खुद को भी आग के हवाले कर दिया। इसमें वह बुरी तरह झुलस गई। तीनो बच्चों की जलकर दर्दनाक मौत हो गई। महिला को गंभीर हालत में अस्तपाल में भर्ती कराया गया है, जहां वह जिंदगी मौत से संघर्ष कर रही है। बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के उमरपुर गांव की दर्दनाक घटना से पूरा इलाका दहल उठा। बताया गया है कि उमरपुर के निवासी जब्बार की पत्नी नसीमा ने आज अपने मकान का कमरा बंद करके तीनों बच्चों समेत खुद को भी आग लगा ली। कमरे से धुआं निकलते देख परिवार के लोगों ने किवाड तोडे तो वहां का नजारा देखकर सन्न रह गए।
नसीमा और उसके तीनों बच्चे आग की लपटों में घिरे थे। आग कमरे में फैली हुई थी। किसी तरह आग बुझाकर उन्हें वहां से निकाला गया तो चारों बुरी तरह झुलस चुके थे। गंभीर रूप से जली अवस्था में उन्हें जिला चिकित्सालय भेजा गया। वहां जाने से पूर्व ही तीनों बच्चों ने दम तोड दिया। नसीमा को गंभीर अवस्था में मेरठ के लिए रैफर किया गया है। मृतक बच्चों में दस वर्षीय अरमान उर्फ अनस, सात वर्षीय आयशा तथा डेढ वर्षीय ईशा शामिल हैं। पुलिस के अनुसार मृतका का पति कपडों का कारोबार करता है। घटना के समय वह घर पर नहीं था। जब्बार अहमदाबाद गया हुआ है। परिजनों में घटना के बाद कोहराम मचा हुआ था। पुलिस ने बताया कि मृतका मानसिक रूप से अस्वस्थ थी। आग की तरह यह घटना गांव जंगल की आग की तरह क्षेत्र में र्फैल गयी और ग्रामीणों में शोक फैल गया। यह दुखद हादसा आज स्थानीय ग्रामीणों के बीच दिनभर चर्चा का विषय बना रहा।