उत्तर प्रदेश

मिड डे मील खाने से दर्जन छात्र बीमार, अस्पताल में कराया भर्ती

हाथरसः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लाख कोशिश कर लें पर शिक्षा विभाग उनके इस मंसूबों पर पलीता लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा। ऐसा ही एक मामला हाथरस में देखने को मिला। जहां सदर तहसील क्षेत्र के मोहल्ला रमनपुर स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में मिड डे मील खाने से करीब एक दर्जन बच्चे अचानक बीमार हो गए। बच्चों को पेट में दर्द की शिकायत होने लगी। सभी बच्चों को बीमार हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हाथरस के कई सरकारी स्कूलों के 12 हजार बच्चों को जनहितकारी समिति नाम से एक एनजीओ मिड डे मिल की सप्लाई करता है। मेन्यु के हिसाब से आज बच्चों को रोटी और आलू, मटर, टमाटर की सब्जी बच्चों को खाने के लिए पहुंचाई गई। मिड डे मिल खाने के बाद बच्चे अचानक बीमार हो गए। बच्चों का कहना है कि सब्जी के नाम पर सिर्फ पानी जैसी चीज ही दी जाती है। जैसे ही हमने खाना खाया तो पेट में दर्द शुरू हो गया।

बच्चो के परिजनों ने बताया कि बच्चों को स्कूल में अच्छा खाना नहीं दिया जाता है। बच्चों ने कच्ची रोटी और सब्जी खाई है, जिसकी वजह से उनके पेट में दर्द हो गया और बच्चे बीमार पड़ गए। हमने अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। डॉक्टर अमन ने बताया कि इनके पेट में दर्द खाना खाने की वजह से हो रहा है। इस सारे मामले में मिड डे मिल संचालक से बात की गई तो उसने बताया कि खाना मेन्यू के हिसाब से बनाया जाता है। 12 हजार स्कूली बच्चों का खाना 2 घंटे में तैयार करते हैं। दो से ढाई घंटे में जिसकी सप्लाई स्कूलों को कर दी जाती है। वही दिया जाता है जो मानक के अनुसार हो। इस पूरे मामले में जिले के अधिकारी कुछ भी कहने से बचते नजर आए।

Related Articles

Back to top button