दस्तक टाइम्स/एजेंसी राजस्थान : जयपुर. मिड डे मील डिप्टी कमिश्नर फाइनेंस रहे महावीर प्रसाद मीणा ने करौली में मिड-डे मील रसोई घर बनाने के लिए आवंटित रुपए में से एक करोड़ 20 लाख का गबन कर लिया। वे 2007 से 1 जून 2012 तक इस पद पर रहे। इस संबंध में निदेशक एवं पदेन संयुक्त शासन सचिव मिडडे मील रघुवीर सिंह मीणा ने अशोक नगर थाने में शनिवार को रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
सरकार ने 2008 में प्रदेश के जिलों को मिड डे मील रसोई घर बनाने के लिए रुपए आवंटित किए थे। रसोई घर के निर्माण के बाद बचे रुपयों को वापस मंगाने का आदेश जारी किया था। किन जिलों से कितने रुपए आए, इसकी जांच अक्टूबर में पूरी हुई। तब गबन का खुलासा हुआ। आरोपी महावीर प्रसाद मीणा (राजस्थान लेखा सर्विस )वर्तमान में पेंशन विभाग त्रिपोलिया बाजार में चीफ अकाउंट अधिकारी के पद पर हैं। मामले की जांच थानाधिकारी अशोक नगर सतीश चंद्र वर्मा कर रहे हैं। थानाधिकारी सतीश चंद्र ने बताया कि महावीर प्रसाद मीणा 2007 से 2012 तक डिप्टी कमिश्नर फाइनेंस मिड-डे मील पर पर नियुक्त थे।
मिड-डे मील विभाग की ओर से प्रदेश के जिलों की स्कूलों में मिडडे मील रसोई घर बनाने के लिए रुपए आवंटित हुए थे। महावीर प्रसाद ने करौली से मिड-डे मील रसोई बनाने के बाद बचे हुए एक करोड़ 20 लाख के डीडी को दिसंबर 2011 में एसबीबीजे तिलक मार्ग जयपुर की शाखा में फर्जी अकाउंट खुलवाकर जमा करवा दिया। इसके बाद महावीर ने अपने 4 परिचितों के बैंक खाते में 60 लाख, खुद के खाते में 50 लाख रुपए और एक अन्य खाते में 10 लाख रुपए का ट्रांसफर कर लिए। जिलों से डायरेक्टर मिड-डे मील के नाम से डीडी बनाकर भेजे गए थे।
हिसाब हुआ तो खुला गबन
निदेशक एवं पदेन संयुक्त शासन सचिव मिड डे मील रघुवीर सिंह मीणा ने बताया कि जिलों के रुपए भेजने की रिपोर्ट की जांच में करौली जिले से दिसंबर 2011 में 1 करोड़ 20 लाख रुपए भेजने का पत्र मिला। इसके बाद मिडडे मील करौली से संपर्क कर बैंक अकाउंट की जांच की गई। बैंक अकाउंट की जांच में एसबीबीजे तिलक मार्ग में डायरेक्टर मिडडे मील के नाम से बैंक खाते में 1 करोड़ 20 लाख रुपए जमा होने का पता चला।
मीणा के कार्यकाल की होगी जांच : रघुवीर सिंह मीणा ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी में एसबीबीजे तिलक मार्ग में उनके अकाउंट में करीब सवा दो करोड़ रुपए का ट्रांजेक्शन हुआ है। इसे देखते हुए महावीर प्रसाद मीणा के कार्यकाल की जांच की जाएगी।
निदेशक एवं पदेन संयुक्त शासन सचिव मिड डे मील रघुवीर सिंह मीणा ने बताया कि जिलों के रुपए भेजने की रिपोर्ट की जांच में करौली जिले से दिसंबर 2011 में 1 करोड़ 20 लाख रुपए भेजने का पत्र मिला। इसके बाद मिडडे मील करौली से संपर्क कर बैंक अकाउंट की जांच की गई। बैंक अकाउंट की जांच में एसबीबीजे तिलक मार्ग में डायरेक्टर मिडडे मील के नाम से बैंक खाते में 1 करोड़ 20 लाख रुपए जमा होने का पता चला।