ज्ञान भंडार

मिथुन राशि वालों को 2020 में मिलेंगी बड़ी चुनौतियां

ज्योतिष : मिथुन राशि के जातकों के लिए 2020 में कुछ खुशियों और कुछ चुनौतियों, दोनों को साथ लेकर आगे बढ़ना होगा। वर्ष की शुरुआत में ही 24 जनवरी को शनि देव जातक के आठवें घर में अपनी स्वराशि मकर में प्रवेश करेंगे। इसका असर मुख्य रूप से कार्य क्षेत्र, पारिवारिक जीवन, स्वास्थ्य और संतान पर पड़ेगा। देव गुरु बृहस्पति जनवरी से मार्च के अंत तक सप्तम भाव में व इसके बाद जुलाई तक अष्टम भाव में स्थित रहेंगे। इसके बाद नवम्बर मध्य तक वे पुनः सप्तम भाव में रहेंगे और नवम्बर मध्य के बाद पुनः अष्टम भाव में चले जाएंगे। इस प्रकार दाम्पत्य जीवन उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा और स्वास्थ्य पर भी इसका महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ेगा। वर्ष की शुरुआत से ही राहु ग्रह आपकी राशि में ही स्थित रहेंगे और मध्य सितम्बर के बाद वे बारहवें भाव में प्रवेश करेंगे। इसका प्रभाव विशेष रूप से स्वास्थ्य और ख़र्चों पर पड़ेगा। बारहवें भाव में राहु की उपस्थिति स्वास्थ्य कारणों से आपको परेशान कर सकती है। लेकिन इसका एक सकारात्मक पक्ष यह है कि यदि आप विदेश जाने के इच्छुक हैं तो इस पर आना आपकी इच्छा पूरी हो सकती है। विशेष रूप से गल्फ कंट्रीज में आप आराम से जा पाएंगे। आपके पंचम और द्वादश भाव का स्वामी शुक्र 29 मई से 9 जून तक अस्त रहेगा जिसका प्रभाव मुख्य रूप से आपकी शिक्षा, आपकी संतान, आप के प्रेम संबंध और आपके शारीरिक सुखों पर पड़ेगा। इस वर्ष जातक को नौकरी बदलने से काफी लाभ मिल सकता है और आपके करियर के लिए यह परिवर्तन काफी अच्छा सिद्ध होगा। दूसरी ओर विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए विदेश जाने का अवसर प्राप्त हो सकता है जिससे उनकी लम्बे समय से प्रतीक्षित उच्च शिक्षा की कामना पूर्ण हो सकती है।

विद्यार्थी इस वर्ष कई परीक्षाओं में काफी अच्छा प्रदर्शन करेंगे और परिणाम स्वरूप बहुत अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण होंगे। मिथुन राशि स्वामी बुध है। यह पश्चिम दिशा की स्वामिनी है। यह राशि पुरुष जाति, हरित वर्ण, चिकनी, शूद्र वर्ण, पश्चिम वायु तत्व वाली, ऊष्ण, महाशब्दकारी, मध्यम संतति वाली, शिथिल तथा विषमोदयी है। इसका स्वभाव शिल्पी तथा विद्याध्ययनी है। इसके द्वारा शरीर के कंधों तथा बाजुओं का विचार किया जाता है। मिथुन राशि वालों के लिए 2020 करियर के लिहाज से सामान्य रहेगा। आर्थिक स्थिति के लिहाज से उतार-चढ़ाव वाला रहेगा। वर्ष के दूसरे भाग में आर्थिक स्थति में सुधार होगा। मिथुन राशि वाले जातकों का दाम्पत्य जीवन इस वर्ष सामान्य रहेगा। लेकिन आपको 23 सितम्बर तक अपने दाम्पत्य जीवन के प्रति थोड़ी सावधानी बरतनी पड़ सकती है, लेकिन घबराएं नहीं 23 सितम्बर के बाद लम्बे समय से रिश्तों में चल रही सारी अनबन समाप्त हो जाएगी। आपको पूरे वर्ष परिवार का सहयोग मिलता रहेगा। जिनकी शादी अभी तक नहीं हुई है, या जिन बच्चियों कि शादी में दिक्कत आ रही है, उन्हें 30 मार्च के बाद विवाह का मार्ग अवश्य प्रशस्त होगा।

Related Articles

Back to top button