राज्यराष्ट्रीय

मियांदाद को अनुराग ठाकुर का मुंह तोड़ जवाब, बोले- ‘लगता है सदमे में…’

anurag_thakur_1-04-10-2016-1475574977_storyimageभारत के खिलाफ जावेद मियांदाद की टिप्पणी पर बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को कहा कि पाकिस्तान का यह पूर्व क्रिकेट कप्तान लड़ाई के मैदान और क्रिकेट के मैदान पर अपने देश के हार और जीत के रिकॉर्ड से अब तक सदमे में है।

एलओसी (लाइन ऑफ कंट्रोल) के पार भारत के स्ट्रैटिजिकल स्ट्राइक के बाद मियांदाद ने कहा था कि पाकिस्तान भारत के खिलाफ जंग के लिए पूरी तरह से तैयार है। भारतीय जनता पार्टी के सांसद ठाकुर ने कहा, ‘पाकिस्तान अब तक 1965, 1971 और करगिल की लड़ाई में भारत के हाथों लगे सदमे से नहीं उबर पाया है। मियांदाद के साथ भी ऐसा ही है जो वर्ल्ड कप इतिहास में एक बार भी भारत को नहीं हरा पाने से सदमे में है। अगर जरूरत पड़ी तो भारत एक बार फिर पाकिस्तान को धूल चटाने को तैयार है, फिर चाहे लड़ाई का मैदान हो या क्रिकेट का मैदान।’

मियांदाद पर निशाना साधते हुए ठाकुर ने कहा कि इस पूर्व कप्तान को अपने रिश्तेदारों और अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम से बाहर निकलने के लिए कहना चाहिए। ठाकुर ने कहा, ‘मियांदाद अगर अपने लोगों को लेकर इतना आश्वस्त है तो उसे दाउद को भारत वापस आने के

 
 
 

Related Articles

Back to top button