नई दिल्ली: पंजाब के मोगा जिले में फूड सेफ्टी विभाग चंडीगढ़ की तीन सदस्य स्पेशल टीम ने गुरुवार को सब्जी मंडी में छापा मारा। यहां दो दुकानों में रखा करीब 6 हजार लीटर घी सैंपल लेने के बाद सील किया गया है। वहीं एक्सपायरी डेट का करीब एक क्विंटल घी नष्ट किया गया है। घी के 7 सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं। जब तक सैंपल की रिपोर्ट नहीं आती, घी सील ही रहेगा।
जानकारी देते हुए FSO संदीप सिंह, ACS अमृतपाल सिंह, FSO गगनदीप कौर, ACF अमित जोशी ने बताया कि उन्हें मोगा में अमानक देशी घी बेचे जाने की खबर मिली थी। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए कमिश्नर फूड डिपार्टमेंट चंडीगढ़ के निर्देशानुसार टीम बनाकर छापा मारा। अरोड़ा इंटरप्राइजेज व तायल इंटरप्राइजेज की दुकानों में छापामारी की गई।
अरोड़ा इंटरप्राइजेज से 3000 हजार लीटर व तायल इंटरप्राइजेज से 3000 लीटर संदिग्ध घी सील किया गया है। दोनों दुकानदारों को आगाह किया गया है कि जब तक उनकी दुकानों से लिए सैंपल की रिपोर्ट नहीं आती, तब तक सील किए घी की बिक्री नहीं की जा सकेगी। तायल इंटरप्राइजेज से 1 क्विंटल घी एक्सपायरी डेट का बरामद हुआ, जिसे नष्ट किया गया है।