![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/09/img_20160922025141.jpg)
नई दिल्ली। वैसे तो पीएम मोदी के फैन्स दुनिया भर में हैं, लेकिन 12 साल के इस कार्तिक जैसा मोदी भक्त शायद ही कोई हो। शाहजहांपुर में रहने वाले कार्तिक ने अपने घर में बने मंदिर में मोदी की तस्वीर लगा रखी है।
वो हर दिन मोदी की तस्वीर की भगवान की तरह पूजा करता है। इतना ही नहीं कार्तिक ने मोदी के लिए कई गाने भी लिखे हैं।
मोदी को भगवान मानने वाले कार्तिक की ख्वाहिश मोदी से मुलाकात करने की है। वो मुलाकात कर उन सारें गीतों को मोदी को सुनाना चाहता है जो उसने उनके लिए लिखें हैं। कार्तिक का कहना है कि पीएम मोदी जैसा कोई नहीं है। वो ही एक ऐसे पीएम हैं जो देश को आगे तक ले जायेंगे। कार्तिक का कहना है कि आतंकवाद का सफाया भी मोदी सरकार ही करेगी।
कार्तिक रोजाना सुबह पहले मोदी की पूजा करता है और बाद में स्कूल जाता है। स्कूल से आने के बाद वो मोदी के लिए गीत भी लिखता है। कार्तिक मोदी और बीजेपी के लिए एक नहीं बल्कि एक दर्जन से ज्यादा गीत लिख चुका है।