अन्तर्राष्ट्रीयफीचर्ड

मिलिट्री हेलिकॉप्टर क्रैश, पांच पायलट समेत 17 की मौत

chopperकाबुल. साउथ अफगानिस्तान में मिलिट्री हेलिकॉप्टर के क्रैश होने से 17 की मौत हो गई है। हेलिकॉप्टर में पांच पायलट्स और 12 सैनिक सवार थे। जाबुल सूबे के पुलिस चीफ ने मीरवैस नूरजई यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि अफगान नेशनल आर्मी का हेलिकॉप्टर गुरुवार सुबह रिमोट एरिया में क्रैश हो गया।अफगान डिफेंस मिनिस्ट्री ने भी इस हादसे को कन्फर्म किया है। लेकिन अभी ज्यादा जानकारी नहीं दी है। इससे पहले, जाबुल प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता गुल इस्लाम सयाल ने हेलिकॉप्टर क्रैश के लिए तकनीकी खामी को जिम्मेदार बताया।अफगानिस्तान मिलिट्री में 150 एयरक्राफ्ट और 390 पायलट्स हैं। मिलिट्री में ज्यादातर एमआई-17 हेलिकॉप्टर इस्तेमाल किए जा रहे हैं। हालांकि, यह मालूम नहीं चला है कि आज हुए हादसे में कौन सा हेलिकॉप्टर शामिल था।

Related Articles

Back to top button