मिशन इंद्रधनुष में टीकाकरण की भ्रांतियां दूर करेंगे धर्मगुरु : जे.बी. सिंह
डीएम की चेतावनी : लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों की खैर नहीं
गोण्डा : उत्तर प्रदेश मे मातृ-शिशु मृत्यु दर मे सबसे फिसड्डी देवी पाटन मंडल के मुख्यालय गोण्डा जिले की मातृ मृत्यु दर 363 प्रति लाख और शिशु मृत्यु दर 63 प्रति हजार है। इस पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिये मिशन इंद्रधनुष अभियान चलाकर शत प्रतिशत टीकाकरण किया जायेगा। ये जानकारी आज यहाँ कलेक्ट्रेट सभागार मे आयोजित धर्मगुरु सम्मेलन मे देते हुये जिलाधिकारी जितेन्द्र बहादुर सिंह ने मीडिया को बताया कि केन्द्र सरकार की सघन मिशन इंद्र धनुष अभियान योजना के तहत आगामी सात नवम्बर से दस दिवसीय कार्यक्रम चलाकर छूटे हुये 18751 गर्भवती महिलाओ और 65772 चिंहित दो वर्ष तक शिशुओं का शत प्रतिशत टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया है।
उन्होने बताया कि जिले मे रुढिवादिता और फैली भ्रांतियो के कारण अधिकांश परिवार टीकाकरण कराने से कतरा रहे है। ऐसे परिवारों को सूचीबद्ध कर घर्मगुरुओं, उलेमाओ, ज्ञानियों और पादरियों की सहायता से सभी समुदायों के परिवारों मे गर्भवती महिलाओ व शिशुओं को प्रेरित कर उनका टीकाकरण किया जायेगा। उन्होने बताया कि टीकाकरण न करवाने से मातृ व शिशु निमोनिया, पोलियो, काली खांसी, हेपेटाइटिस बी, खसरा, जापानी इंसेफलाइटिस व अन्य कई प्रकार की गम्भीर जानलेवा बीमारियों से ग्रसित हो रहे है। जिलाधिकारी ने बताया कि अभियान मे स्वास्थ्य कर्मियों के अलावा अन्य कई विभागों को लगाया गया है। उन्होने कड़ी चेतावनी देते हुये कहा कि इंद्रधनुष अभियान मे लापरवाही बरतने वाले अधिकारी व कर्मचारी दंडित किये जायेंगे।