‘मिशन मंगल को लोग लम्बे समय तक याद रखेंगे : शरमन जोशी
मुम्बई : फिल्म मिशन मंगल में एक अहम किरदार में नजर आने वाले अभिनेता शरमन जोशी चाहते हैं कि लोग इस फिल्म को लंबे समय तक याद रखें। शरमन ने कहा, इस फिल्म को बनाने में हमने काफी मेहनत की और हमें हमेशा से उम्मीद थी कि दर्शकों को यह पसंद आएगी, क्योंकि इसे बनाने के दौरान हमने इसे बेहद पसंद किया।
उन्होंने आगे कहा, अब तक लोगों की प्रतिक्रिया बेहद जबरदस्त है और अभी इसे रिलीज हुए एक ही दिन हुआ है। प्रतिक्रियाओं से पूरी कास्ट बहुत रोमांचित हैं और हमें उम्मीद है कि लोग इस फिल्म को काफी लंबे समय तक याद रखेंगे। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले ही दिन 29 करोड़ रुपये का कारोबार किया। अक्षय की यह फिल्म देशभर के 3,000 से अधिक सिनेमाघरों में रिलीज हुई। अक्षय फिल्म को मिल रही प्रतिक्रिया से खुश हैं, लेकिन वह बॉक्स ऑफिस नंबर्स पर ध्यान नहीं देना चाहते।
अक्षय ने अपने एक फैन के ट्वीट पर जवाब देते हुए कहा, इस फिल्म को बनाने के पीछे का मकसद अधिक से अधिक बच्चों को प्रेरित करना और विज्ञान में उनकी रुचि को विकसित करना था। यही मेरे लिए असली सफलता है, बॉक्स ऑफिस नंबर्स नहीं।