मिशन 2017 के लिए भगवा सेना का ऐलान, इन्हें मिली कमान
‘मिशन-2017’ को देखते हुए 22 जिलों में पार्टी की कमान पिछड़ी जाति को और 3 जिलों में अनुसूचित जाति को सौंपी गई है।
रामनिवास यादव को दुबारा लखनऊ जिले की कमान सौंपी गई है, जबकि महानगर की कमान नए चेहरे के तौर पर मुकेश शर्मा को सौंपी गई है।
भाजपा ने संगठन के लिहाज से प्रदेश को 90 जिलों में बांट रखा है। फिलहाल जिन जिलों के लिए अध्यक्षों की घोषणा की गई है, उनमें अवध प्रांत के 14 जिलों में से 9 जिले शामिल हैं।
गोरखपुर प्रांत के 11 में से 7 जिलों के अध्यक्षों की घोषणा की गई है। देवरिया, महराजगंज और गोरखपुर के जिलाध्यक्षों को रिपीट किया गया है।
पश्चिम प्रांत के 19 में से 9 जिलों के अध्यक्षों की घोषणा की गई है। मुरादाबाद व संभल के अध्यक्षों को दुबारा मौका दिया गया है।
बरेली प्रांत के 5 में से 3 जिलों के अध्यक्ष पद पर नए चेहरों को मौका दिया गया है। ब्रज प्रांत के 11 में से 6 जिलों के अध्यक्षों की घोषणा की गई है। यहां भी नए चेहरों को ही मौका दिया गया है।