मिश्रा हुए बाहर, पहली बार भारतीय टेस्ट टीम में शामिल हुआ ये अनोखा स्पिनर
अनुभवी स्पिनर अमित मिश्रा चोटिल होकर इस मैच से बाहर हो गए हैं जबकि उनकी जगह ले ली है कुलदीप यादव ने।
नई दिल्ली। भारत और बांग्लादेश के बीच 9 फरवरी से होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है। अनुभवी स्पिनर अमित मिश्रा चोटिल होकर इस मैच से बाहर हो गए हैं जबकि उनकी जगह ले ली है 22 वर्षीय कुलदीप यादव ने।
कानपुर के कुलदीप यादव दुनिया के चुनिंदा ‘चाइनामेन’ गेंदबाजों में से एक हैं। ‘चाइनामेन’ गेंदबाज उस बाएं हाथ के स्पिनर को कहते हैं जिसकी गेंद ऑफ पर बाउंस के बाद अंदर विकेट की ओर आती है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आजतक तकरीबन 27 ‘चाइनामेन’ गेंदबाज ही देखने को मिले हैं। बांग्लादेश के खिलाफ हुए अभ्यास मैच में कुलदीप ने पहली पारी में 32 रन देकर 1 विकेट लिया था जबकि दूसरी पारी में 2 रन देकर 2 विकेट लिए थे। कुलदीप यादव ने अब तक 22 प्रथम श्रेणी मैचों में 33.11 की औसत से 81 विकेट झटके हैं।
वैसे देखना दिलचस्प होगा कि कुलदीप को टॉप-11 में जगह मिलती है या नहीं क्योंकि टीम में पहले से रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा और जयंत यादव के रूप में तीन स्पिनर मौजूद हैं।