अन्तर्राष्ट्रीय

मिस्र ने नये गाजा संघर्षविराम का प्रस्ताव रखा        

misra flagकाहिरा।  मिस्र के मध्यस्थों ने गाजा में नये संघर्षविराम का प्रस्ताव रखा है जिससे घेरेबंदी की शिकार पट्टी की सीमाएं खुलेंगी तथा वहां सहायता एवं पुनर्निर्माण सामग्री पहुंच पाएगी। एक फिलस्तीनी अधिकारी ने कहा कि यदि इजराइल को यह स्वीकार होगा तो गाजापट्टी के वास्तविक शासक हमास समेत फिलस्तीनियों को भी मंजूर होगा। उन्होंने कहा कि इस प्रस्ताव में उन विवादित बिंदुओं पर बाद में बातचीत होगी जिन्होंने दीर्घकालिक संघर्षविराम समझौते की राह में रोड़े अटकाए। मिस्र के एक अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की कि मध्यस्थों ने नये प्रस्ताव के साथ फिलस्तीनी और इजराइल से संपर्क किया है। गाजा में विनाशकारी संघर्ष समाप्त करने संबंधी पिछला संघर्षविराम 19 अगस्त को टूट गया था क्योंकि मिस्र के मध्यस्थ दोनों पक्षों के बीच अंतर कम नहीं कर पाए थे। संघर्ष का 49वां दिन हो चुका है और उसमें 2100 फिलस्तीनी एवं 68 से ज्यादा इजराइली मारे गए हैं।

Related Articles

Back to top button