मिस्र: पाइपलाइन में हुआ तेल रिसाव, आग लगने से 6 लोगों की मौत
काहिरा : मिस्र की राजधानी काहिरा के उत्तर में स्थित बेहेईरा प्रांत में तेल की एक पाइपलाइन में रिसाव होने के बाद उसमें आग लगने से कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और 15 लोग घायल हो गए. मिस्र के स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में यह जानकारी दी. समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बयान के हवाले से बताया, मंत्रालय ने मौके पर 20 एम्बुलेंस भेजीं और घायलों को नजदीकी अस्पताल भिजवाया.
पेट्रोलियम मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि यह रिसाव चोरी के असफल प्रयास के कारण हुआ. चोरी करने के उद्देश्य से बेहेईरा के इटे अल-बराउंड शहर में अल-मवासिर गांव के पास पाइपलाइन में सूराख कर दिया गया था, जिससे गांव के आसपास तेल चारों तरफ फैलने लगा.
बेहेईरा के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि ग्रामीणों की भीड़ तेल रिसने वाले स्थान पर पहुंच गई और वहां आग लगने से वे उसकी चपेट में आ गए.
बेहेईरा प्रांत के महासचिव हजेम अल-एश्मौनी ने मिस्र के सरकारी टीवी से कहा, “आग पर पूरी तरह काबू पर लिया गया है.” उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.