अन्तर्राष्ट्रीय

मिस्र में जोरदार बम धमाका, 29 घायल

blastकाहिरा। खतरनाक आतंकी समूह इस्लामिक स्टेट से जुड़े एक संगठन के आतंकवादियों द्वारा मिस्र की राजधानी में एक प्रमुख पुलिस इमारत के पास किये गये शक्तिशाली कार बम हमले में छह पुलिसकर्मी सहित कम से कम 29 लोग घायल हो गये। शूबरा जिले के पास लोकप्रिय शूबरा इल खेमा में देर रात शक्तिशाली विस्फोट हुआ।
एक डाक्टर ने कहा कि ज्यादातर घायलों को मामूली चोटें आई हैं। यह विस्फोट कार बम धमाके से हुआ और इसे काहिरा तथा गीजा के विभिन्न इलाकों के कई लोगों ने भी सुना। गृह मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि कार के चालक ने प्रांत की सुरक्षा इमारत के सामने अचानक कार रोकी और वह कार से उतरकर पीछे से आ रही एक मोटरसाइकिल पर बैठकर फरार हो गया जिसके बाद कार में विस्फोट हुआ। विस्फोट से सुरक्षा इमारत तथा पास के क्षेत्रों की कम से कम 20 अन्य इमारतों और वाहनों को बहुत क्षति पहुंची। मिस्र टीवी ने खबर दी कि करीब 25 एंबुलेंस और सुरक्षाबल विस्फोट के तुरंत बाद मौके पर पहुंचे। मीडिया में आई खबरों के अनुसार, मिस्र में इस्लामिक स्टेट से जुड़े संगठन द सिनाई प्रोविंस ने हमले की जिम्मेदारी ली है।

Related Articles

Back to top button