फीचर्डराष्ट्रीय

मिस्र में मस्जिद पर हुए हमले की सुषमा स्वराज ने की कड़ी निंदा

नई दिल्ली: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मिस्र के विदेश मंत्री से फोन पर बात कर उत्तरी सिनाई प्रांत में मस्जिद पर हुए भयावह आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की. हमले में 235 नमाजी मारे गए. सुषमा ने ट्वीट किया, मैंने मिस्र के विदेश मंत्री (सामेह शौकरी) से अभी बात की है और हमारे प्रधानमंत्री की भावनाओं से उन्हें अवगत कराया. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्वीट का भी उल्लेख किया, जिसमें आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में मिस्र को भारत के समर्थन को दोहराया गया. मिस्र में मस्जिद पर हुए हमले की सुषमा स्वराज ने की कड़ी निंदा

Sushma Swaraj

@SushmaSwaraj

 

I have just spoken to the Foreign Minister of Egypt and conveyed the feelings expressed by our Prime Minister. https://twitter.com/narendramodi/status/934091374705524737 

 बताते चलें कि मिस्र के अशांत उत्तरी सिनाई में एक मस्जिद के समीप आज जुमे की नमाज के दौरान हुए बम विस्फोट में कम से कम 155 लोगों की मौत हो गई जबकि 120 अन्य घायल हो गए. अलआरिश में अल रौदा मस्जिद के समीप यह बम रखा गया था जो नमाज के दौरान फट गया. विस्फोट के बाद बंदूकधारियों ने नमाजियों और वहां से भाग रहे लोगों पर गोलियां भी चलायीं.

The Associated Press

@AP

 

BREAKING: Egyptian state news agency says death toll in Sinai mosque attack rises to 155, with 120 injured.

 
साल 2013 में मोहम्मद मुर्सी को राष्ट्रपति पद से अपदस्थ किए जाने के बाद उत्तरी सिनाई में हमलावरों ने पुलिस और सेना को निशाना बनाया है. इसके बाद से 700 से अधिक सुरक्षाकर्मी मारे गए हैं.

Related Articles

Back to top button