अन्तर्राष्ट्रीयफीचर्ड

मिस्र में सेना ने 29 उग्रवादियों को मारा

misra militryकाहिरा : मिस्र के उत्तरी सिनाई क्षेत्र में सेना की कार्रवाई में कम से कम 29 उग्रवादी मारे गए हैं। सेना ने आज एक बयान में कहा कि अशांत राफा, शेख जायेद और अल एरिश शहरों में कल बड़े स्तर पर कार्रवाई शुरू की गई। बयान में कहा गया है कि उग्रवादियों द्वारा सेना के के खिलाफ इस्तेमाल किए जाने वाले कई वाहनों और उपकरणों को भी नष्ट कर दिया गया। मिस्र के पूर्व राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक को जनवरी 2011 की क्रांति में अपदस्थ किए जाने से बाद से मिस्र के उत्तरी सिनाई में उग्रवादियों ने कई हिंसक हमले किए हैं। पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद मुर्सी को सेना द्वारा 2013 में अपदस्थ किए जाने से पुलिस और सैन्य जवानों को निशाना बनाकर किए जाने वाले हमले बढ़े हैं। बताया जाता है कि तब से 600 से अधिक सुरक्षाकर्मी मारे गए हैं।

Related Articles

Back to top button