फीचर्ड

मिस इराक को मिल रही धमकी, आईएसआईएस में शामिल हो जाओ नहीं तो कर लेंगे किडनैप

miss-iraq-चंडीगढ़. हरियाणा दुनिया के लगभग हर देश में ब्‍यूटी कॉन्‍टेस्‍ट होते हैं और सुंदरियां चुनी जाती है. इराक को भी 40 साल बाद अपनी ब्‍यूटी क्‍वीन मिली है. लंबे समय के बाद इराक में ब्‍यूटी क्‍वीन बनी शाएमा कासिम की जिंदगी अब आसान नहीं रह गई है.

मिली जानकारी के मुताबिक शाएमा को आईएस की तरफ से धमकियां मिल रही हैं. उन्‍हें आईएस की तरफ से धमकियों भरे फोन कॉल्‍स आ रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शाएमा को धमकी आईएसआईएस ज्‍वॉइन करने के लिए दी जा रही हैं.

बताया जा रहा है कि आईएसआईएस ने शाएमा को फोन किया और धमकी देते हुए कहा कि वह आईएसआईएस ज्वॉइन कर लें, नहीं तो उन्‍हें किडनैप कर कर लिया जाएगा. गौरतबल है कि इराक के एक-तिहाई हिस्से पर आईएस का कब्जा है.

आपको बता दें कि 1972 के बाद हाल ही में इराक में पहली बार हुए ब्यूटी कॉन्‍टेस्‍ट में शाएमा ने इस खिताब पर जीत हासिल की है. इस कॉन्‍टेस्‍ट में तकरीब 150 इराकी लड़कियों ने भाग लिया था. कट्टरपंथियों के डर से 15 लड़कियों ने अपने नाम वापस ले लिए थे.

आईएसआईएस का कहना है कि मुस्लिम महिलाओं का पूरा शरीर ढका होना चाहिए. अगर वे ऐसा नहीं करतीं, तो उन्हें मौत के घाट उतार दिया जाएगा.

Related Articles

Back to top button