अन्तर्राष्ट्रीय

‘मिस यूनिवर्स 2016’ में भी मेजबानी कर सकते हैं 2015 में गलत नाम लेने वाले स्टीव हार्वे

steve-harvey_650x400_51450936175लॉस एंजिलिस: ऐसा बताया जा रहा है कि मिस यूनीवर्स 2015 में विवादास्पद चूक के बावजूद स्टीव हार्वे अगले साल भी इस सौंदर्य प्रतियोगिता की मेजबानी कर सकते हैं। हार्वे ने मिस यूनिवर्स 2015 के विजेता के गलत नाम की घोषणा कर दी थी।

हालांकि उन्होंने कुछ मिनटों बाद अपनी गलती सुधार ली लेकिन इसके कारण प्रतियोगिता के आयोजकों और मेजबान को काफी शर्मिंदगी झेलनी पड़ी। मिस यूनिवर्स की आयोजक कंपनी डब्ल्यूएमई आईएमजी में चीफ कंटेट ऑफिसर मार्क शापिरो ने ‘द जिम रोम शो’ में एक साक्षात्कार के दौरान कहा कि वह चाहते हैं कि हार्वे अगले साल भी समारोह की मेजबानी करें।

उन्होंने कहा कि 58 वर्षीय हास्य कलाकार को अपनी गलती पर ‘बहुत पछतावा ’ था और कार्यक्रम के मेजबान के रूप में उनका ‘निस्संदेह’ दोबारा स्वागत है। ऐसा बताया जा रहा है कि हार्वे को 2016 मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता की मेजबानी का आमंत्रण मिला है।

 

Related Articles

Back to top button