
मोस्को (एजेंसी)। मिस वेनेजुएला गैबरिएला इस्लर को शनिवार को यहां मिस यूनिवर्स 2०13 का ताज पहनाया गया। सौंदर्य प्रतियोगिता में दूसरा स्थान मिस स्पेन पैट्रीसिया यूरेना रोड्रिग्यूज और तीसरा स्थान मिस मिस इक्वाडोर कोंस्टांजा बीइज को मिला। मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली 25 वर्षीया सुंदरी गैबरिएला ने मिस इंडिया मानसी मोघे सहित अन्य 86 प्रतिभागियों को पीछे छोड़ दिया। भारत की मानसी हालांकि शीर्ष 1० में जगह बनाने में कामयाब रहीं। इस सौंदर्य प्रतियोगिता के 62वें संस्करण के निर्णायक मंडल में दिग्गज अमेरिकी गायक-गीतकार स्टीवन टेलर रूस में जन्मीं सुपरमॉडल एनी यलीतस्यना अमेरिकी मॉडल और अभिनेत्री कैरोल आल्ट शेफ नोब्यूकी मैटयूहिसा बालों की देखरेख और स्पा उत्पादों की कंपनी के संस्थापक फारूक शामी शामिल थे। गैबरिएला ने आठ वर्ष की अल्पायु में ही नृत्य सीखना शुरू किया था लेकिन उनका असल प्रशिक्षण उनकी भांजी के जन्म के बाद शुरू हुआ। तीन वर्ष पूर्व अपनी थिसिस पूरी करने वाली गैबरिएला अपनी भांजी की देखभाल में रोजाना अपनी बहन की मदद करती हैं। यहां तक कि स्वयं को उसकी दूसरी ‘मां’ समझती हैं। इस्लर गैबरिएला को ताज वर्ष 2०12 की मिस यूनिवर्स ओलिविया कल्पो ने पहनाया।