ज्ञान भंडार

मि़ड मिल के लिए लाए गए 29 बोरे चावल में मिला कीड़ा

hajiमुजफ्फरपुर. बिहार वैशाली के सराय में स्कूली बच्चों के सेहत के साथ खिलवाड़ किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. मामला मतियारा मिडिल स्कूल का है जहां मिड डे मिल के लिए आपूर्ति किए गये चावल में भारी मात्रा में रेंगता हुआ कीड़ा पाया गया.

स्कूल को कुल 29 बोरे चावल की आपूर्ति की गयी थी और सभी बोरे में रखे चावल में कीड़ा देखे जाने के बाद आकोशित ग्रामीणों ने कडा एतराज जताया. ग्रामीणों के ऐतराज के बाद स्थानीय प्रसाशन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अनाज को जब्त कर लिया.

प्रशासन की  पहल और तत्परता के बाद मामले में तुरंत ही एक्शन लेते हुए तत्काल प्रखड संसाधन सेवी प्रकाश चंद्रा कौशल को लापरवाही बरतने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया. सराय थाना के थानेदार विकास कुमार ने कहा कि संसाधन सेवी की गिरफ्तारी और अनाज को जब्त करने के बाद पुलिस पूरे मामले की छानबीन करने में जुटी है.

इस मामले में बीडीओ के आवेदन पर संबंधित थाने में एक मामला दर्ज कराया गया है.

 

Related Articles

Back to top button