अन्तर्राष्ट्रीय

मीडिया की स्वतंत्रता के लिए ब्रिटेन का बड़ा कदम, 1 करोड़ पाउंड देने का वादा

ब्रिटेन की सरकार ने दुनिया भर में मीडिया की स्वतंत्रता को बेहतर बनाने के लिए 1.8 करोड़ पाउंड की राशि देने और नए ‘ग्लोबल मीडिया डिफेंस फंड’ के गठन की बुधवार को घोषणा की। ब्रिटेन के विदेश मंत्री जेरेमी हंट ने लंदन में आयोजित मीडिया की स्वतंत्रता पर पहले वैश्विक सम्मेलन में यह घोषणा की।

इस सम्मेलन में प्रसार भारती के अध्यक्ष सूर्य प्रकाश के नेतृत्व में भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने भी हिस्सा लिया। प्रकाश ने कहा कि दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र होने और देश में आए मीडिया बूम के मद्देनजर हम दुनिया में प्रेस की आजादी को बेहतर बनाने के कदम का स्वागत करते हैं।

उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में संघर्ष चल रहा है, वहां पत्रकारों को बहुत खतरा होता है। ऐसे में उनकी रक्षा के लिए विशेष फंड का गठन स्वागत योग्य कदम है।

Related Articles

Back to top button