मनोरंजन
मीनाक्षी के साथ रोमांस कर ‘हीरो’ बने थे जैकी श्रॉफ, आज भी है मशहूर बिल्ला का किरदार

डायरेक्टर सुभाष घई की फिल्म ”हीरो” ने उस समय बहुत धमाल मचाया था। इस फिल्म से जैकी श्रॉफ और मीनाक्षी शेषाद्रि ने बॉलीवुड में खूब नाम कमाया। दोनों स्टार्स इस फिल्म को करने के बाद रातों रात फेमस हो गए। हर कोई अपनी फिल्म में इस जोड़ी को कास्ट करना चाहता था। आज इस फिल्म को रिलीज हुए 35 साल पूरे हो गए हैं। 16 दिसंबर 1983 को रिलीज हुई यह फिल्म 80 के दशक की बिगेस्ट ब्लॉकबस्टर थी।
डायरेक्टर-प्रोड्यूसर सुभाष घई ने जयकिशन काकुभाई श्रॉफ को नया नाम दिया और जैकी श्रॉफ इंडस्ट्री का वो नाम बन गया जिसे आज शायद की कोई न जानता हो। हालांकि हीरो से पहले भी जैकी साल 1973 में आई फिल्म ‘हीरा-पन्ना’ से हिंदी फिल्मों में काम की शुरुआत कर चुके थे। इस फिल्म में वह एक नेगेटिव रोल में थे।

वहीं दूसरी तरफ अपनी पहली फिल्म ‘पेंटर बाबू’ फ्लाॅप होने के बाद मीनाक्षी ने एक्टिंग छोड़ने का फैसला ले लिया था। बाद में निर्देशक सुभाष घई के कहने पर उन्होंने जैकी श्राॅफ के अपोजिट फिल्म ‘हीरो’ में अभिनय करने के लिए हामी भर दी। ‘हीरो’ बाॅक्स आॅफिस पर सक्सेसफुल साबित हुई और मीनाक्षी रातों-रात स्टार बन गईं।
फिल्म में एक और इंसान ऐसा था जिसने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी। वो थे माणिक। माणिक उस समय फिल्मी दुनिया का जाना-पहचाना चेहरा तो थे, लेकिन वे असली नाम की बजाय ‘बिल्ला’ नाम से पॉपुलर हुए। दरअसल, माणिक ने डायरेक्टर सुभाष घई की फिल्म ‘हीरो’ में बिल्ला नाम का किरदार निभाया था, जिसे लोगों ने इतना पसंद किया कि यह नाम ही माणिक की पहचान ही बन गया।
1983 में रिलीज हुई इस फिल्म में जैकी श्रॉफ, मीनाक्षी शेषाद्रि, शम्मी कपूर, संजीव कुमार, शक्ति कपूर और मदन पुरी का भी अहम रोल था।