मीना कुमारी के कहने पर बदला गया द्रस्य
मशहूर अदाकारा मीना कुमारी को अपने सहायकों की कितनी चिंता रहती थी।इस बात का अंदाजा इस वाक्या से आसानी से लगाया जा सकता है।एक बार मीना फिल्म ‘ फूल और पत्थर’की शूटिंग कर रही थी। मीना कुमारी पर छायाकार नरीमन ईरानी एक पेचीदा दृश्य फिल्मा रहे थे। शॉट में मीना कुमारी को एक संवाद बोलते हुए छत की रेलिन्ग पर झुक कर खडे होना था, फिर संवाद बोलते हुए वापस आना था। ईरानी तीन एंगल से इस शॉट को ले रहे थे, इसलिए उनके सहायक को किंटग करने के लिए बार-बार रेलिन्ग के बाहर खडे होना पड़ रहा था। शॉट खत्म होने के बाद उसे पीछे से आना था। मीना ने उस सहायक से पूछा कि आप हर बार शॉट खत्म होने के बाद पीछे से क्यों आ रहे हैं? सहायक ने मीना को समझाया कि यदि वह ऐसा नहीं करेगें तो वैâमरे में आ सकते है। तब उन्होंने नरीमन से कहा कि यह शॉट बहुत खतरनाक है। आप इसे थोड़ा बदलिये, वरना इसे गहरी चोट भी लग सकती है।