मील का पत्थर साबित होगा मोदी का अमेरिका दौरा
वॉशिंगटन। प्रधानमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी की पहली अमेरिका यात्रा को दोनों देशों के लिए मील का एक बड़ा पत्थर बताते हुए पेंटागन के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि बढ़ते द्विपक्षीय संबंधों को ले कर बहुत उम्मीदें हैं। यूएस पैसिफिक कमांड के प्रमुख एडमिरल सैमुअल लॉकलीयर ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा प्रधानमंत्री की यहां की यात्रा को लेकर हम बेहद आशान्वित हैं। यह हमारे दोनों देशों के लिए मील का एक बड़ा पत्थर है। एक सवाल के जवाब में लॉकलीयर ने कहा कि एशिया प्रशांत पुनर्संतुलन के मुख्य तत्वों में से एक यह है कि अमेरिका भारत के साथ दीर्घकालिक सुरक्षा एवं रणनीतिक संबंधों का विकास जारी रखे। उन्होंने कहा कि पिछले माह अमेरिकी रक्षा मंत्री चक हेगल भारत गए और वहां की नई सरकार के साथ बातचीत शुरू की। उन्होंने कहा मेरे विचार से, हमारे (भारत अमेरिका संबंधों के) लिए यह बहुत सकारात्मक है। एजेंसी