अजब-गजबफीचर्डस्पोर्ट्स

मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब की भिड़ंत आज

नई दिल्ली : आईपीएल-11 में आज मुंबई इंडियंस की भिड़ंत किंग्स इलेवन पंजाब से इंदौर के होलकर स्टेडियम में होगी। यह दूसरा मौका है जब किंग्स इलेवन पंजाब ने इंदौर को अपना होम ग्राउंड चुना है। पिछले साल भी किंग्स इलेवन पंजाब ने यहां 3 मैच खेले थे, जिसमें उन्हें 2 में जीत और 1 में हार मिली थी। दिलचस्प बात यह है कि जिस टीम के खिलाफ किंग्स इलेवन हारी थी वह मुंबई इंडियंस ही थी। वहीँ पंजाब के खिलाड़ी क्रिस गेल को वह मैदान पसंद आता है जिसकी छोटी बाउंड्री हो और आउटफील्ड तेज हो। यह दोनों ही बातें इंदौर के होलकर स्टेडियम में हैं, छोटी बाउंड्री तो है ही साथ में आउटफील्ड तो इतना तेज कि मिस टाइम शॉट भी चौकों और छक्कों में तब्दील हो जाते हैं। इंदौर में जब भी आईपीएल या अंतरराष्ट्रीय टी-20 खेला जाता है तो रनों की बारिश होती है। अब देखना यह है रनों की बारिश करने में पंजाब और मुंबई में से कौन बाजी मारता है। मुंबई इंडियंस के भी कई बल्लेबाज बल्ला भांजने की कोशिश में होंगे। देखना है कि रोहित मुम्बई इंडियंस को जीत दिला पाते हैं, या किंग्स इलेवन पंजाब को क्रिस गेल का बल्ला, वैसे रोहित शर्मा अभी तक धुआंधार पारी नहीं खेल पाये हैं, जिससे खिलाड़ियों और दर्शकों में उत्साह हो।

Related Articles

Back to top button