स्पोर्ट्स

मुंबई इंडियन्स ने आरसीबी को हराकर खाता खोला

mumbai indiansबेंगलुरू : शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों की उपयोगी पारियों और इंडियन प्रीमियर लीग में अपना 100वां मैच खेल रहे आफ स्पिनर हरभजन सिंह की शानदार गेंदबाजी से मुंबई इंडियन्स ने रविवार को रायल चैलेंजर्स बेंगलूर को 18 रन से हराकर आईपीएल आठ में अपनी पहली जीत दर्ज की। टॉस गंवाने के अलावा आज का दिन मुंबई के नाम पर रहा। उसने सात विकेट पर 209 रन का बड़ा स्कोर खड़ा खड़ा किया। इसके जवाब में आरसीबी ने सात विकेट पर 191 रन बनाये। मुंबई की तरफ से लेंडल सिमन्स ने 44 गेंदों पर नौ चौकों और दो छक्कों की मदद से 59 रन, उन्मुक्त चंद ने 37 गेंदों पर आठ चौकों और दो छक्कों की मदद से 58 रन और कप्तान रोहित शर्मा ने 15 गेंद पर तीन चौकों और चार छक्कों की मदद से 42 रन बनाये। उन्मुक्त ने सिमन्स के साथ 72 और रोहित के साथ 63 रन की दो उपयोगी साझेदारियां की। आरसीबी ने बेहद धीमी शुरुआत की जिससे वह उबर नहीं पाया। बीच में एबी डिविलियर्स ने 11 गेंद पर पांच चौकों और तीन छक्कों की मदद से 41 रन बनाकर उम्मीद जगायी जबकि डेविड वीज ने 25 गेंदों पर 47 रन की पारी खेली लेकिन इससे हार का अंतर ही कम हुआ। मुंबई की यह पांचवें मैच में पहली जीत जबकि आरसीबी की तीसरे मैच में दूसरी हार है। हरभजन ने 27 रन देकर तीन विकेट लिए। मुंबई के गेंदबाजों ने शुरू में कसी हुई गेंदबाजी की। लेसिथ मालिंगा ने अपने पहले दो ओवरों में केवल चार रन दिए थे। तब क्रिस गेल रन बनाने के लिये जूझ रहे थे। पारी की दूसरी गेंद पर सिमन्स ने उन्हें जीवनदान भी दिया। गेल की धीमी बल्लेबाजी के अलावा शुरू में वेस्टइंडीज के उनके साथी कीरोन पोलार्ड भी चर्चा में रहे जो मुंह पर पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे थे।

Related Articles

Back to top button