ज्ञान भंडार

मुंबई और कोलकाता का मुकाबला आज, रात 8 बजे से शुरू होगा मैच


लखनऊ : आईपीएल में सबसे क़ामयाब टीम मुंबई इंडियंस के लिए सीजन-11 अब तक मिला जुला रहा है। अब तक 10 मैचों में इस टीम को 6 में हार मिली है जबकि 4 मैचों में जीत के साथ मुंबई प्ले-ऑफ़ में जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रही है। मुंबई के सामने अब सीधा समीकरण यही है कि वह अपने बचे हुए सभी 4 मैचों में जीत दर्ज करे और फिर आख़िरी 4 टीमों में अपना स्थान बना ले। इसी कड़ी में आज रात 8 बजे मुंबई का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स के ख़िलाफ़ इडेन गार्डन्स पर होगा। मुंबई और कोलकाता के बीच ये लगातार दूसरा मुक़ाबला होगा, इससे पहले रविवार को इन दोनों टीमें की टक्कर मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुई थी जहां जीत मुंबई को मिली थी। कोलकाता की नज़र अपने घर में उस हार का बदला लेने के साथ ही साथ प्ले-ऑफ़ की तरफ़ एक क़दम बढ़ाने की होगी। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस के पास जहां जीत के अलावा दूसरा कोई विकल्प नहीं है तो कोलकाता के लिए भी जीत अहम है। प्ले-ऑफ़ में पहुंचने के लिए दोनों ही टीमों को 16 अंकों की ज़रूरत है, मुंबई जहां 8 अंकों के साथ नंबर-5 पर है तो कोलकाता 10 अंकों के साथ नंबर-4 पर है। यानी मुंबई की ये जीत उनके सामने फिर अगले तीन मैचों में तीन जीत का समीकरण बना देगी, तो वहीं अगले 4 में से कम से कम 3 जीत का लक्ष्य लेकर चलने वाली कोलकाता को अगर आज हार मिली तो उनके सामने भी फिर ठीक मुंबई वाली स्थिति पैदा हो जाएगी। लिहाज़ा अपने घर में खेलते हुए कोलकाता उन हालातों से बचना चाहेगी, दूसरी तरफ़ मुंबई के लिए ऐसे हालात इससे पहले भी कई बार आ चुके हैं और वहां से इस टीम ने वापसी की है। आईपीएल 2018 में मुंबई ने रविवार को पहली बार कोलकाता के ख़िलाफ़ मैच खेला और वहां एक शानदार जीत दर्ज की थी। जिसके बाद रोहित शर्मा की इस टीम का मनोबल ऊंचा होगा, लेकिन सिर्फ़ पिछले मैच में मिली जीत ही मुंबई के लिए पॉज़ीटिव नहीं है बल्कि कोलकाता के ख़िलाफ़ उनके आंकड़े भी बेहतरीन हैं।

Related Articles

Back to top button