ज्ञान भंडार

मुंबई के बिजनेसमैन को 1300 किमी दूर बुलाया फिर लूटा

phoneएजेन्सी/ देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के एक बिजनेसमैन को कारोबार के सिलसिले में महाराष्ट्र से करीब 1300 किलोमीटर दूर बुलाकर लूटने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. बदमाशों ने लूट से पहले धोखे से अपने यहां बुलाया और फिर ऐसा धोखा किया कि बिजनेसमेन सकते में आ गया. उससे सारी नकदी लूट ली गई. एटीएम कार्ड छीन लिए गए. यहीं नहीं कार्ड से लाखों की खरीदारी भी कर डाली. आठ दिनों तक ये खेल चलता रहा आखिर शनिवार को वो खबर आई जिसे सुन हर कोई हैरान था. 

अप्रेल की आठ तारीख को मुंबई के इस बिजनेसमैन से लुटेरों ने संपर्क किया था. आठ दिनों तक वो बिजनेसमैन को धौखा देते रहे. इस बीच लूट भी की. लेकिन 16 अप्रेल को बिजनेसमैन के बहनोई ने सारी घटना से पर्दा उठा दिया. अगली स्लाइड में पढ़ें, कैसे रची गई धोखे और लूट की साजिश?

धोखाधड़ी और लूट का शिकार होने वाला बिजनेसमैन चेतन प्रभाकर जोरी मुम्बई निवासी है. 8 अप्रैल को चेतन से लुटेरों ने संपर्क किया गया था. उसकी के बाद पूरा घटनाक्रम हुआ. आगे पढ़ें, 1300 किलोमीटर दूर कहां लूटा गया ?

धोखाधड़ी और लूट की यह वारदात मुंबई से करीब 1300 किलोमीटर दूर राजस्थान के अलवर जिले में हुई. अगली स्लाइड में पढ़ें, यहां 3 लाख नकद लूटे और क्या-क्या हुआ?

चेतन की तलाश में अलवर पहुंचे उनके बहनोई अमित चिमनलाल ने बताया कि चेतन को स्क्रैप बेचने के बहाने अलवर बुलाया गया था. यहां से उसे भरतपुर ले गए,बंधक बनाया और 3 लाख रुपए लूट लिए. यही नहीं उसके एटीएम से 1 लाख 30 हजार की खरीदारी भी कर ली.

चेतन के साथ लूट और धोखाधड़ी खबर के बाद उसके परिजनों ने पुलिस से गुहार लगाई. आखिर पुलिस दबाव के बाद पीड़ित को छोड़ दिया गया. चेतन के बहनोई ने शनिवार को इसकी पुष्टि करते हुए चेतन के घर पहुंचने का फोटो मीडिया से शेयर किया है. चेतन ने मुंबई में आरोपियों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई है.

 

Related Articles

Back to top button