फीचर्ड

मुंबई के भिवंडी में 4 मंजिला इमारत में लगी भयंकर आग, 150 लोग फंसे

fire-breaks-in-4-story-building-in-mumbai_1460432573एजेन्सी/  मुंबई के पास ठाणे के भिवंडी इलाके में एक चार मंजिला इमारत में भयंकर आग लग गई है। इस इमारत में करीब डेढ़ सौ लोग फंसे हुए हैं। भिवंडी के कासिमपुरा इलाके में स्थित इस रिहायशी इमारत में आग ग्राउंड फ्लोर से शुरू हुई और फिर उसने पहली मंजिल को भी चपेट में ले लिया।

ग्राउंड फ्लोर और पहली मंजिल पर कमर्शिलय है, जहां कपड़े का काम होता है, जबकि ऊपर की मंजिलों में लोग रहते हैं। यहां पर लोगों के फ्लैट हैं। यह आग सुबह के समय में लगी है।

फिलहाल यह पता नहीं चल सका है कि आग कैसे लगी है, लेकिन राहत कार्य के लिए दमकल की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं और लगातार आग बुझाने का काम चल रहा है। अभी तक आग से किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है। 

आग इतनी भयानक है कि पूरी बिल्डिंग धुएं के आगोश में जा चुकी है। बिल्डिंग के करीब 150 लोग घरों से निकलकर छत पर चढ़ गए हैं और मदद का इंतजार कर रहे हैं।
 
आग से बचने के लिए बहुत से लोग खिड़कियों से बाहर निकल कर आग से खुद को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। लोगों को खिड़कियों के नीचे सी़ढ़ियां लगाकर बचाने की कोशिशें जारी हैं।

Related Articles

Back to top button