मुंबई को ट्रैक पर लौटने के लिए करना है सनराइजर्स हैदराबाद का सामना
![मुंबई को ट्रैक पर लौटने के लिए करना है सनराइजर्स हैदराबाद का सामना](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/04/IPL_10th_b_13.jpg)
![मुंबई को ट्रैक पर लौटने के लिए करना है सनराइजर्स हैदराबाद का सामना](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/04/IPL_10th_b_13.jpg)
मुंबई की शुरुआत ही हार से हुई है। उसे लगातार तीन मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा। उसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ जीत मिली, लेकिन रविवार को जयपुर में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ तीन विकेट की हार से टीम और दबाव में आ गई है। यह चौथा मैच है जब उन्हें अंतिम ओवर में हार मिली है।
प्लेऑफ दौर से पहले नौ मैच बाकी हैं। मुंबई को अगर अपनी संभावनाएं मजबूत करनी है तो उन्हें कम से कम सात मैच जीतने होंगे। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मंगलवार को उनके लिए जीत जरूरी बन गई है। दूसरी ओर पहले शीर्ष पर पहुंचने के बाद सनराइजर्स निचले पायदान पर फिसल गई है। तीन जीत के बाद उन्हें लगातार हार मिली है। हैदराबाद भी जीत की राह पर लौटने को बेताब है।
मुंबई की बल्लेबाजी सूर्यकुमार यादव पर काफी निर्भर कर रही है, जो ओपनिंग पर लगातार अच्छा कर रहे हैं और अब तक 200 का आंकड़ा छूने से चार रन कम हैं। आरसीबी के खिलाफ 94 रन की पारी को छोड़ दें तो, कप्तान रोहित शर्मा ज्यादा योगदान नहीं कर पाए हैं। तीन बार की चैंपियन टीम को अपने प्रेरक कप्तान से सनराइजर्स के खिलाफ बड़ी पारी की उम्मीद है।
विंडीज के किरोन पोलार्ड भी पांच मैचों में 54 रन ही बना पाए हैं। हैदराबाद के खिलाफ उनके लिए अंतिम एकादश में जगह बनाना भी मुश्किल हो गया है। त्रिनिदाद के ही एविन लुइस न तो बहुत बेहतर कर पाए हैं और न ही पूरी तरह विफल हैं, लेकिन पांड्या बंधु हार्दिक और क्रुणाल बल्ले से नहीं चमक पाए हैं।
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने राजस्थान के खिलाफ दर्शाया कि वह अपने श्रेष्ठ करने के करीब हैं। मुस्ताफिजुर अच्छा कर रहे हैं। मैक्लेनाघन ने विकेट तो लिए हैं लेकिन उन्होंने रन भी खर्च किए हैं। पांड्या बंधु गेंद से संतोषजनक करने में सफल रहे हैं। मुंबई ने अभी तक अपनी अंतिम एकादश में ज्यादा बदलाव नहीं किए हैं लेकिन इससे पहले कि ज्यादा देर हो उसे इस पर गंभीरता से विचार करने की जरूरत है।