राष्ट्रीय
मुंबई जा रहे विमान में बम की अफवाह, नागपुर में इमरजेंसी लैंडिंग
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/01/0_1452496476-5.jpg)
मुंबई: भुवनेश्वर से मुंबई जा रहे प्राइवेट विमानन कंपनी गो-एयर के हवाई जहाज में बम की अफवाह के बाद विमान को नागपुर में आपात स्थित में उतारा गया। घटना शनिवार सुबर 9.34 बजे की है। विमान को जल्दी-जल्दी में खाली कराया गया, लेकिन अभी तक कुछ भी आपत्तिजनक मिलने की खबर नहीं है।
यह ब्रेकिंग न्यूज है। विस्तृत खबर के लिए पेज रिफ्रेश करते रहें।