मुंबई (एजेंसी)। मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) के लिए टिकटों की ऑनलाइन बिक्री करने वाली आधिकारिक वेबसाइट क्याजूंगा डॉट कॉम ने दावा किया है कि सचिन तेंदुलकर की विदाई मैच के लिए सोमवार की सुबह टिकटों की बिक्री शुरू होने के एक घंटे के भीतर ही वेबसाइट पर 1.97 करोड़ हिट हुए। क्याजूंगा डॉट कॉम के प्रवक्ता ने सोमवार की शाम कहा ‘‘कंपनी की वेबसाइट पर अभूतपूर्व ट्रैफिक रहा जिससे तेंदुलकर की विदाई मैच को लेकर प्रशंसकों के बीच रोमांच का पता चलता है।’’ वेबसाइट पर सोमवार को सुबह 11.० बजे टिकटों की बिक्री शुरू होने के कुछ मिनटों के अंदर ही अत्यधिक ट्रैफिक के कारण वेबसाइट क्रैश कर गया और लाखों प्रशंसकों को निराश होना पड़ा। हालांकि वेबसाइट का कहना है कि टिकटों की अत्यधिक मांग बनी रही और वेबसाइट से लगातार टिकटों की बिक्री होती रही। वेबसाइट के प्रवक्ता ने कहा ‘‘कुछ लोगों को टिकट बुक करते समय वेबसाइट के देर से खुलने का सामना करना पड़ा क्योंकि शुरुआती एक घंटे में 1.97 करोड़ के रिकॉर्ड हिट पर जा पहुंचा।’’ कंपनी का कहना है कि यदि ट्रैफिक का स्तर बना रहता तो पिछले ओलम्पिक खेलों के टिकटों की बिक्री में बना रिकॉर्ड टूट जाता। वेबसाइट पर भारी ट्रैफिक के चलते अनेक प्रशंसक टिकट खरीदने से वंचित रह गए जिससे उनमें नाराजगी देखी गई। नाराज प्रशंसकों ने मीडिया से शिकायत की और कहा कि क्रिकेट अधिकारियों प्रायोजकों क्रिकेट क्लबों एवं अन्य प्रभावशाली लोगों ने अधिकांश टिकटों पर पहले से ही कब्जा कर लिया। यहां तक कि मुंबई की लाइफलाइन कहे जाने वाले डब्बावालों ने शिकायत की कि उन्हें 1०० टिकट भी अवंटित नहीं किए गए जिससे कि वे तेंदुलकर के ऐतिहासिक विदाई मैच में उनका प्रोत्साहन बढ़ा सकते और मैच का लुत्फ उठा सकते।