टॉप न्यूज़राष्ट्रीय

मुंबई: ताज होटल के कर्मचारियों में भी पाए कोरोना के लक्षण, हो सकती है ये वजह

मुंबई: कोरोना वायरस के लक्षण मुंबई के ताज होटल के 6 कर्मचारियों में पाए गए. जिसके बाद इन सभी 6 कर्मचारियों से संक्रमण और ना फैले इसको देखते हुए क्वारंटाइन कर दिया गया है. सभी को मुंबई के मरीन लाइन स्थित बॉम्बे हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया है.

हॉस्पिटल के डॉक्टरों के मुताबिक कर्मचारियों में COVID-19 के लक्षण पाए गए थे. जिसके बाद शनिवार की शाम को उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया. फिलहाल सभी की हालत स्थिर बनी हुई है.

आपको बता दें कि इस वक्त महाराष्ट्र में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले राजधानी मुंबई में हैं. अकेले मुंबई में करोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 1146 है, जिनका इलाज अलग-अलग सरकारी अस्पतालों में चल रहा है.

दरअसल पिछले दिनों ही ताज होटल की तरफ से पेशकश की गई थी कि जो डॉक्टर कोरोना के मरीजों का इलाज कर रहे हैं, वे इस होटल में ठहर सकते हैं. जिसके बाद से कई डॉक्टर इस होटल में आकर ठहरे हुए थे. ऐसे में होटल के 6 कर्मचारियों का कोरोना पॉजिटिव पाया जाना चिंता का विषय है. जान लें कि होटल ने पिछले दिनों अपने 500 से ज्यादा कर्मचारियों के कोरोना टेस्ट करवाए थे.

Related Articles

Back to top button