अन्तर्राष्ट्रीयराजनीति

मुंबई मास्टरमाइंड सरगना हाफिज सईद के हाथ चूमे, बलूचिस्तान में किया मतदान

नई दिल्ली : आतंकी सरगना हाफिज सईद जब वोट डालने निकला, तो लोग रोककर हाथ चूमने लगे| एक दिन पहले हुए मतदान में हाफिज सईदजब बहार निकला तो एक शख्स ने समर्थकों की भीड़ से हटकर उसका हाथ पकड़ा और चूम लिया|वहीं इमरान खान ने अपनी सीट पर जीत पायी| पाकिस्तान में बुधवार को नेशनल असेंबली और प्रांतों के लिए मतदान हो रहे था | सुबह 8 बजे से शुरू हुई यह वोटिंग शाम 6 बजे तक जारी रही |

आतंक के साये में हो रही वोटिंग में ज्यादा से ज्यादा राजनेता मतदान करने के लिए पहुंच रहे थे| वोटिंग में नवाज शरीफ के भाई शहबाज शरीफ, बेनजीर भुट्टो की बेटियों समेत कई राजनेताओं ने भी अपने हक का प्रयोग किया| मुंबई आतंकी हमले का मास्टरमाइंड हाफिज़ सईद ने भी मतदान में हिस्सा लिया | वहीं यह आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का मुखिया भी हैं | हाफिज ने लाहौर के एक पोलिंग बूथ पर जाकर अपना वोट डाला| जिस वक्त हाफिज सईद मतदान केंद्र पहुंचा, उस वक्त वहां पर भारी संख्या में उसके समर्थक भी मौजूद थे| वोट डालने के बाद जब हाफिज सईद बाहर निकला तो एक शख्स ने समर्थकों की भीड़ से हटकर उसका हाथ पकड़ा और चूम लिया| वहीं पाकिस्तान चुनाव आयोग की कोशिशों के बाद भी हाफिज सईद की पार्टी अल्लाह-ओ-अकबर तहरीक (एएटी) ने चुनावों में अपने उम्मीदवारों को उतारा है| रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन चुनावों में हाफिज की पार्टी ने लगभग 256 उम्मीदवारों को उतारा है| खास बात ये है कि इन चुनावों में बेशक से हाफिज सईद प्रत्यक्ष तौर पर न खड़ा हुआ, लेकिन उसका बेटा सईद और दामाद खालिद वलीद खुद भी चुनाव में खड़े हैं| वहीं पाकिस्तान में नई सरकार के चुनाव होने के दौरान मतदान के बीच बुधवार को बलूचिस्तान में एक मतदान केंद्र के पास एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को बम से उड़ा लिया| इस घटना में लगभग 30 लोग मारे गए और कई व्यक्ति घायल हो गए| यह पूर्वी बाईपास पर मतदान केंद्र के पास उप महानिरीक्षक अब्दुल रज्जाक चीमा के काफिले को निशाना बनाया गया था |वहीं इस हमले में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सुरक्षित बच गए| हालांकि, एसएचओ भोसा मंडी घायल हो गए|

Related Articles

Back to top button