राष्ट्रीय

मुंबई में अंडरवर्ल्‍ड डॉन दाऊद इब्राहिम की संपत्ति आज होगी नीलाम

96813-dwई दिल्ली : अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की संपत्ति बुधवार को मुंबई में नीलाम होने जा रही है। दाऊद की कुल सात प्रोपर्टी की नीलमी की बाबत सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। नीलामी आज सुबह 11 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक चलेगी। इस बोली के लिए सरकार ने तीन प्रक्रिया रखी है जिसको लेकर पुलिस प्रशासन ने भी कमर कस ली है। इस नीलामी के मद्देनजर सरकार और पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है और पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

दक्षिणी मुंबई में पकमोडिया मार्ग पर अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम की संपत्ति रह चुके एक रेस्तरां, एक हरी गाड़ी और माटुंगा में एक संपत्ति के मालिकाना हक की बुधवार को नीलामी की जाएगी। पुलिस ने कहा कि यह नीलामी दक्षिणी मुंबई के होटल डिप्लोमैट में होगी। इन संपत्तियों में रूचि दिखाने वाले लोगों में शहर के पूर्व पत्रकार एस बालकृष्णन, दिल्ली के वकील अजय श्रीवास्तव और हिंदू महासभा के अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि भी शामिल हैं जो बोली लगाएंगे।

डीसीपी (डिटेक्शन) धनंजय कुलकर्णी ने कहा कि नीलामी स्थल पर स्थानीय पुलिस को तैनात किया जाएगा और हम इस आयोजन पर नजर रखेंगे। जिन संपत्तियों की नीलामी होनी है, उनमें पकमोडिया मार्ग स्थित एक रेस्तरां भी शामिल है। 1980 के दशक में दाउद इसी क्षेत्र में रहता था। इसके अलावा माटुंगा में एक इमारत के एक कमरे के मालिकाना हक और घाटकोपर के पुलिस थाने में धूल फांक रही एक कार की बोली लगनी है।

सरकारी एजेंसी ने नीलामी आयोजित करने के लिए एक निजी कंपनी को नियुक्त किया है। यह नीलामी तस्कर एवं विदेशी मुद्रा विनिमय हेराफेरी (संपत्ति जब्ती) कानून, 1976 के तहत की जानी है। देश सेवा समिति के अध्यक्ष बालकृष्णन ने कहा कि मेरा एनजीओ यह संपत्ति (पकमोड़िया का रेस्तरां) लेना चाहता है ताकि भिंडी बाजार की वंचित महिलाओं एवं बच्चों की कंप्यूटर सीखने में मदद की जा सके। इससे समाज के लोगों को मदद मिलेगी और दाउद जैसे गैंगस्टरों को यह कड़ा संदेश जाएगा कि भारतीय उससे डरते नहीं हैं और अब वह देश में आतंक का खेल और लंबे समय तक नहीं खेल सकता। इससे पहले बालकृष्णन ने पुलिस के पास यह शिकायत दर्ज कराई थी कि दाउद के दाएं हाथ माने जाने वाले छोटा शकील ने संपत्ति की बोली लगाने के खिलाफ उन्हें धमकी दी है।

पहले होटल रौनक अफरोज के नाम से पहचाने जाने वाले रेस्तरां दिल्ली जायका की कीमत 1.18 करोड़ रुपये है। पुलिस ने कहा कि यह रेस्तरां दंबारवाला इमारत स्थित दाउद के घर के बिल्कुल पास है। इस इमारत में अब दाउद का भाई रहता है। हुंडई एक्सेंट कार (एचएच-04-एएक्स-3676) की कीमत 15,700 रुपये लगाई गई है। हरे रंग की यह कार पिछले चार साल से घाटकोपर की सरकारी सोसाइटी में खड़ी है। खस्ताहाल हो चुकी इस गाड़ी के टायर फटे हैं और विंडशील्ड क्षतिग्रस्त है।

पुलिस ने कहा कि दाउद का एक कमरा माटुंगा की महावीर बिल्डिंग में है। 32.77 वर्गमीटर के इस कमरे की बोली के लिए आधार मूल्य 50.44 लाख रूपए रखा गया है। वकील श्रीवास्तव इससे पहले हुई एक बोली में ताड़देव स्थित एक औद्योगिक इकाई की सफल बोली लगाने में कामयाब रहे थे। इस इकाई पर वर्ष 2001 में दाउद का अधिकार था। लेकिन अभी तक श्रीवास्तव इस इकाई पर अधिकार नहीं कर पाए हैं क्योंकि डॉन की बहन हसीना पारकर ने इसे अदालत में चुनौती दे दी थी। मामले की अगली सुनवाई 18 दिसंबर को होनी है।

 

Related Articles

Back to top button