टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

मुंबई में आज से बीमारों को घर-घर जाकर कोरोना की वैक्सीन लगाएगी BMC

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में लगातार हो रही लगातार बारिश और बाढ़ से लोगों को बेहद परेशानी का सामना करना है। इसी बीच बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) प्रयोग के तौर पर आज से कोरोना वायरस के खिलाफ अभियान के तहत घर-घर जाकर उन लोगों को टीका लगाने का काम शुरू करेगी जो टीकाकरण के लिए केंद्रों तक आने में सक्षम नहीं हैं।

बीएमसी ने एक बयान में कहा कि जो नागरिक शारीरिक या चिकित्सकीय कारणों से, टीकाकरण के लिए केंद्रों तक आने में सक्षम नहीं हैं, उन्हें 30 जुलाई से शुरू हो रहे इस अभियान के तहत टीका लगाया जाएगा। बीएमसी ने कहा कि यह पहल के-पूर्वी प्रशासनिक वार्ड से शुरू की जाएगी जिसमें अंधेरी ईस्ट, मारोल, चकाला और अन्य पश्चिमी उपनगरीय क्षेत्र आते हैं।

बता दें कि देश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामलों में वृद्धि हुई है। पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 44230 नए मामले सामने आए हैं। ये लगातार तीसरा दिन है जब संक्रमण के 40 हजार से अधिक केस 24 घंटे में सामने आए हैं। वहीं इसी 555 लोगों की मौत हुई है। भारत में इसी के साथ कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर अब 4 लाख 23 हजार 217 पहुंच गई है। वहीं एक्टिव केस अब बढ़कर 4 लाख 5 हजार 155 हो गए हैं। वहीं, कोरोना वैक्सीन की 45 करोड़ 60 लाख 33 हजार 754 डोज लोगों को लगाई जा चुकी है।

Related Articles

Back to top button