राष्ट्रीय
मुंबई में आतंकी हमले का खतरा
मुंबई। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में एक बार फिर से आतंकी हमले का खतरा मंडराने लगा है। खुफिया एजेंसियों ने मुंबई पुलिस को इस खतरे को लेकर आगाह कर दिया है और इसके बाद पुलिस ने शहर में ड्रोन पर बैन लगा दिया है।
खुफिया एजेंसियों के अलर्ट में बताया गया है इस बार आतंकी तकनीक का इस्तेमाल करते हुए ड्रोन या फिर कंट्रोल्ड एयर मिसाइल से हमला कर सकते हैं। इस सूचना के बाद जहां शहर के सभी प्रमुख और संवेदनशील इलकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है वहीं ड्रोन पर बैन लगा दिया गया है। अलर्ट में कहा गया है कि आतंकी इस हमले को 4 जुलाई से 2 अगस्त के बीच कभी भी अंजात दे सकते हैं। अलर्ट के बाद गत सोमवार को भाभा रिसर्च सेंटर के पास एक संदिग्ध ड्रोन उड़ते हुए देखा गया था। पुलिस के अनुसार अगर किसी को ड्रोन का उपयोग करना है तो उसे पहले अनुमति लेनी होगी।